ख्वाबों में चुपके से आता है कोई
सतरंगी सपने दिखता है कोई
हम पलकें मूंदते रह जाते हैं और
आंखों से नींद चुरा जाता है कोई
हर एक नई सुबह के साथ नया एहसास पलता है
इस एहसास की खुमारी तले दिल भी मचलता है
हम इस एहसास को समझने का जब प्रयास करते हैं
एक और एहसास यूँही जगा जाता है कोई
कभी कभी अचानक एक आहट सी होती है
निगाहें यूं ही उठती हैं सरसराहट सी होती है
उसे पहचानने की कोई कोशिश जब करते हैं
हमसे ही हमारी पहचान कर जाता है कोई
बागों में जब कभी पतझड़ सा आता है
जगह वीरान लगती है मन उचट सा जाता है
उदासी की उन परतों को बदलता है वो खुशियों मैं
मुस्कराहट का एक तोहफा हमें दे जाता है कोई
अब टू ख़ुद से यूं अक्सर पूछते हैं हम
कौन है जो मेरे साथ रहता है हर कदम
मेरा साया है या है मन जो मुझ पर राज करता है
जवाब में एक तनहा खामोशी छोड़ जाता है कोई
3 comments:
This is just awesome ... it took me to the days when I too used to wrte.. thanks for the inspiration , might start writing again :)
Gopika
Beautiful words Gloria! And its nice to read hindi/urdu poetry after long. I thought people had forgotten to write in Hindi/Sanskrit and it makes me feel sad - it's such a pure, divine language. And Urdu - evey word is poetry in itself. I feel inspired to write! I used to write during my school/college days....
Keep writing :)
thanks guys... its been really long since i wrote in hindi ... i guess i should write more!! thanks for the encouragement ! cheers
Post a Comment